Breaking News

कोरोना को लेकर केंद्र सरकार पर बरसे अशोक गहलोत


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि केंद्र सरकार लगातार अपने आदेशों से असमंजस की स्थिति पैदा कर रही है। वहीं उन्होंने कहा कि लॉक डाउन लगाना जितना आसान है उतना ही उसे खोलना। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से सिर्फ मौखिक आदेश दिया जा रहा है जबकि लिखित में कोई भी आदेश सरकार की तरफ से राज्यों के लिए नहीं आ रहा है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिकायत भरे लहजे में कहा कि ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है गृह मंत्रालय की तरफ से कोई भी बयान मौखिक में आ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि सिर्फ केंद्र के आदेश पर काम नहीं किया जा सकता है इसके लिए राज्यों के साथ समन्वय बनाना बेहद जरूरी है क्योंकि हर राज्य की भौगोलिक स्थिति एक दूसरे से अलग है।

No comments