Breaking News

24 घंटे में कोरोना के 1990 नए केस, कुल संख्या हुई 26496


दुनियाभर में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 26 हजार के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार रविवार सुबह तक कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 26 हजार 496 पहुंच गई है. वहीं, कोरोना की चपेट में आकर अब तक 824 लोगों की मौत हो चुकी है.

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1990 नए केस सामने आए हैं, जबकि 49 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 19868 एक्टिव केस हैं. वहीं, 5804 कोरोना संक्रमित मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं.

No comments