Breaking News

IRS अफसरों ने इकोनॉमी को सुधारने के लिए PM मोदी को लिखा खत

देश के 50 आईआरएस (भारतीय राजस्व सेवा) अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुझाव भेजकर बताया है कि देश की मौजूदा अर्थव्यवस्था को कैसे पुनर्जीवित किया जा सकता है. देश में कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री को यह सुझाव भेजा गया है. इसमें अमीर लोगों से कोविड टैक्स के नाम पर 40 फीसद तक टैक्स लेने का सुझाव दिया गया है.

आईआरएस अधिकारियों की ओर से प्रधानमंत्री को भेजे गए सुझाव में कहा गया है कि जो लोग एक साल में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाते हैं, उनकी टैक्स रेट 40 फीसद तक बढ़ाई जा सकती है. कुछ अन्य सुझाव भी दिए गए हैं, जिनमें संपदा कर (वेल्थ टैक्स) दोबारा शुरू करना, 10 लाख रुपये से ज्यादा कर योग्य कमाई पर 4 फीसद तक कोविड-19 अधिभार (एक बार में लिया जा सकने वाला अधिभार), गरीबों के खाते में एक महीने में 5 हजार रुपये तक डायरेक्ट कैश ट्रांसफर और हेल्थकेयर सेक्टर में कॉरपोरेट व बिजनेस के लिए 3 साल के टैक्स हॉलिडे का ऐलान शामिल है. 50 आईआरएस अधिकारियों के इस समूह का मानना है कि इससे लॉकडाउन में हुए आर्थिक नुकसान की कुछ भरपाई की जा सकती है.

No comments