Breaking News

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे प्रवासी मजदूरों को बस से घर भेजेंगे, राज्य सरकारों से हो रही है बात - Migrants

मुंबई: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे प्रवासी मजदूरों को बस से घर भेजने की व्यवस्था करेंगे. उन्होंने बताया कि इसको लेकर राज्य सरकारों से बातचीत हो रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे प्रवासी मजदूरों को विश्वास दिलाते हैं कि वे केंद्र से बात कर रहे हैं और जो भी संभव होगा वह जल्द ही किया जाएगा. एक बात निश्चित है कि ट्रेनें शुरू नहीं हो रही हैं क्योंकि हम भीड़ नहीं चाहते हैं, नहीं तो लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की आवश्यकता होगी.



उद्धव ठाकरे ने कहा, ''मैं परप्रांतीय मजदूरों से कहना चाहता हूं कि आपके लिए लगातार चर्चा जारी है. लेकिन अब ट्रेन शुरू नहीं होगी क्योंकि इससे खतरा बढ़ सकता है. जो हो सकता है वो बात कर रहे हैं. कोटा में हमारे कुछ छात्र हैं, उनके लिए लगातार बात चल रही है. रास्ता निकालने की कोशिश की जा रही है. हमारे यहां बिहार और यूपी के लोग अटके तो नहीं हैं लेकिन वे अपने गांव जाना चाहते हैं, उन्हें हम भेजने की इंतज़ाम करेंगे. ट्रेन तो नहीं चलेंगी लेकिन राज्य सरकारों से बातचीत चल रही है. हम उन्हें बस से भेजेंगे. कल प्रधानमंत्री से दोबारा बात होगी.''

No comments