Ab Tak News TV: सलमान खान ने ट्रांसफर किए 7000 दिहाड़ी मजदूरों के खाते में पैसे
बॉलीवुड के दबंग खान कहे जाने वाले सलमान खान को उनकी दरियादिली के लिए जाना जाता है। कोरोना वायरस से जहां पूरा देश जूझ रहा है वहीं सलमान खान इस मुश्किल समय में २५ हजार दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने की बात कही थी।
इसी मदद के अंतर्गत सलमान खान ने 7000 मजदूरों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं। इस बात की जानकारी बॉलीवुड के और टीवी के असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज शर्मा ने की है। मनोज शर्मा ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जो बैंक की तरफ से आया हुआ है। बता दें कि यह पैसे सलमान खान के एनजीओ बीइंग ह्यूमन के अकाउंट से डायरेक्ट मजदूरों के अकाउंट में ट्रांसफर किए जा रहे हैं। वहीं सलमान अक्सर वीडियो के द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंस फॉलो करने और सुरक्षा से संबंधित जानकारियां देते नजर आते रहते हैं।
No comments