Ab Tak News TV: शर्तों के साथ मई के बाद खुल सकती हैं दुकानें-फैक्ट्रियां- सीएम गहलोत
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल होने के बाद लॉकडाउन और अन्य सेवाओं कों लेकर उठे सवालों पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विस्तार से जवाब दिया है। गहलोत ने कहा है कि कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए यूं तो सभी राज्य केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार ही काम कर रहे हैं और उनके निर्देशों को पालन कर रहे हैं लेकिन सभी राज्यों की भौगोलिक स्थिति और कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति अलग-अलग है। पीएम मोदी ने प्रदेश में लॉकडाउन के दाैरान किए गए नवाचारों की तारीफ भी की है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने बताया कि लॉकडाउन-2 यानी मॉडिफाइड लॉकडाउन में ही राजस्थान में कोरोना संक्रमण से मुक्त इलाकों के लिए अलग व्यवस्था की गई है। हॉटस्पॉट इलाकों को छोड़ दुकानें खोलने पर पाबंदी हटा दी गई है। शहर के बाहरी इलाकों में फैक्ट्रियां शुरू करने की छूट है और प्रवासी लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए विशेष परिवहन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि 3 मई के बाद प्रदेश में रेड, ग्रीन और यलो जोन के रूप में तीन स्तरीय व्यवस्था होगी। इस पर अंतिम निर्णय केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार लिया जाएगा।
No comments