Breaking News

Ab Tak News TV: कोरोना वायरस के सन्दर्भ में ये बातें न करें नजरअंदाज

कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षणों में सूखी खांसी, तेज बुखार और सांस से जुड़ी तकलीफें बताई जा रही थीं। लेकिन इस बीमारी के अब कई और भी लक्षण सामने आए हैं जिन्हें खुद अमेरिका के हेल्थ इंस्टिट्यूट सीडीसी (सेंटर्स फॉर डिसीज एंड प्रीवेंशन) ने लिस्टेड किया है।सीडीसी के मुताबिक कोरोना वायरस तीन प्रमुख लक्षणों के अलावा भी कई ऐसे लक्षण हैं जिन्हें अभी तक नजरअंदाज किया जा रहा है।

सीडीसी ने इस बीमारी के छह नए लक्षण बताए हैं और इसके वैज्ञानिकों का दावा है कि ये सभी लक्षण 2 से 14 दिनों के भीतर नजर आ सकते हैं। सीडीसी का कहना है कि कोरोना वायरस में लोगों को ठंड लगने जैसी समस्या भी होती है। ये बिल्कुल ऐसा ही है जैसे आम इंफ्केशन होने पर आपको सर्दी लगती है।कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर सर्दी के साथ-साथ ठिठुरन या जकड़न जैसे लक्षण भी नजर आ सकते हैं।

ठंड की वजह से रोगी का शरीर ठिठुरने लगता है।सीडीसी ने जो नए लक्षण लिस्टेड किए हैं उनमें मांसपेशियों में दर्द भी बताया गया है। बता दें कि इससे पहले भी कई हेल्थ एक्सपर्ट जोड़ों में दर्द की समस्या के बारे में बता चुके हैं।

No comments