घरों में रहकर रोजा, तरावीह, नमाज, कुरान शरीफ की खूब तिलावतें करें और घर पर भी डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अल्लाह से खूब दुआ करें: हनीफ समीर खान - Ab Tak News TV
देश व प्रदेश वासियों से मैं हनीफ समीर खान, झीतरेडी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग में प्रदेश प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी होने के नाते, हमारे जन नायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब, आदरणीय उपमुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट साहब, अल्पसंख्यक AICC के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद साहब, वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानु खान बुधवाली साहब, एवं अल्पसंख्यक मामलात के कैबिनेट मंत्री शालेमोहमद साहब को इस रमजान माह की मुबारक बाद देता हूं।
आगे सबसे पहले में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्प संख्यक विभाग के चेयरमैन एवं कार्यकारी अध्यक्ष इमरान कुरैशी साहब को देश व प्रदेश वासियों की तरफ से धन्यवाद देना चाहूंगा कि आपने राजनीति से ऊपर उठकर पिछले एक महीने से राष्ट्रीयअध्यक्ष नदीम जावेद साहब के निर्देशनुशार इमरान कुरैशी जी के नेतृत्व कांग्रेस अल्पसंख्यक की ओर से अलग अलग जिलों में संपूर्ण प्रदेश में पार्टी के अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओ के सहयोग से इस विश्व व्यापी बीमारी के दौरान अहसाय एवं जरुरतमंद लोगों को खाद्य-सामग्री व खाने के पैकेटों का सहरी एवं रोजा इफ्तारी के लिए घर- घर जाकर बांटे जा रहे हैं।
इससे पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी हमेशा संकट की घडी में जब भी जरुरत पड़ी, देश व प्रदेशवासियों के सहयोग के लिए सबसे पहले आगे आई है। अभी प्रधान मंत्री जी ने अलग अलग राज्यो के मुख्यमंत्रियो के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये हमारे राजस्थान के जन नायक माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के भयानक बीमारी के रोकथाम के लिये राजस्थान के मॉडल की दूसरी बार तारीफ करते हुए, अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के सामने राजस्थान के मॉडल की सराहना करते हुए बाकी राज्यो को भी राजस्थान मॉडल को अपनाकर कार्य करने की हिदायत दी।
प्रदेश प्रवक्ता हनीफ समीर खान ने देश एवं प्रदेश वासियों व अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं एवं और खासकर के मुस्लिम समुदाय से में अपील करता हूं कि रमजान मुबारक महीना बरकत और दुआओं मुक्कदश महीना है। इसलिय मैं प्रदेशवासियों से इस चैनल के जरिये से कहना चाहूँगा कि इस बार माहे रमजान में इसी तरह से अपने घरों में रहकर रोजा, तरावीह, नमाज, कुरान शरीफ की खूब तिलावतें करे और घर पर भी डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अल्लाह से खूब दुआ करें कि हमारे देश से इस महामारी बीमारी का जल्दी से जल्दी खात्मा हो।
भवदीय,
हनीफ समीर खान
प्रदेश प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी
प्रदेश कांग्रेश अल्पसंख्यक विभाग
हेल्पलाइन: 9929100603
Kaiffyoverseas@gmail. com,
No comments