Breaking News

भीलवाड़ा में मिला नया कोरोना मरीज

कोरोना की महामारी से जूझ रहे देश में कुछ इलाके ऐसे भी सामने आए, जहां बेकाबू होते कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाकर यह आदर्श प्रस्तुत किया गया कि कैसे इसे रोका जा सकता है। ऐसे ही इलाकों में से एक है राजस्थान का भीलवाड़ा, जिसके मॉडल की चर्चा पूरे देश में हो रही है।

अब, जब भीलवाड़ा कोरोना फ्री घोषित हो गया, उसके अगले ही दिन कोरोना का नया मामला सामने से हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि कोरोना पॉजिटिव पाया गया युवक लॉकडाउन के बीच ही दिल्ली से लौटा था। वह जयपुर के ईदगाह इलाके का रहने वाला है। वह फलों के वाहन से हेल्पर बनकर 21 अप्रैल को भीलवाड़ा तक पहुंचा था। जहां वह अपनी ससुराल में छिपकर रह रहा था।युवक की ससुराल भीलवाड़ा के गुलाबपुरा कस्बे के तेलीपाड़ा गांव में है।

पड़ोसियों ने उसे देखा तो इसकी सूचना 22 अप्रैल के दिन प्रशासन को दी। 23 अप्रैल को गांव पहुंचे प्रशासनिक अमले ने उसे क्वारनटीन किया था। 24 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा। उसकी जांच रिपोर्ट 26 अप्रैल की रात आई, जिसमें युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

No comments