Breaking News

राजस्थान की तरह दूसरे राज्य भी उठाएं कदम, पीएम मोदी की तारीफ

कोरोना संक्रमण से निपटने के मामले राजस्थान सरकार ने कई बेहतर कदम उठाए हैं, जिसके चलते इस मुश्किल दौर में राजस्थान ने एक मॉडल राज्य के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई अहम फैसले भी लिए हैं। 

इसी का नतीजा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्री की बैठक में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के काम की सराहना की और कहा है कि राजस्थान सरकार से दूसरे राज्यों को भी सीखना चाहिए।


पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि रिफॉर्म्स करने की दिशा में राज्यों को आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस महामारी का मुकाबला करने के लिए अशोक गहलोत जी को बधाई देना चाहता हूं। अशोक गहलोत ने कई इनिशिएटिव लिए हैं। इसमें मजदूरों के काम की समय सीमा में बढ़ोतरी की है, जिसके आलोचना भी हुई होगी। लेकिन, राजस्थान ने अन्य राज्यों को नई दिशा दिखाई है, जिसे सभी राज्यों को भी अनुसरण करना चाहिए।

No comments