Breaking News

सलून, पार्लर, रेस्तरां खोलने की इजाजत नहीं - गृह मंत्रालय

लॉक डाउन के बीच सरकार द्वारा कुछ दुकानों को खोले जाने के निर्देश के बाद तमाम जगहों पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि इस निर्देश के बाद कौन सी दुकानें खुलेंगी और कौन सी दुकानें नहीं खुलेंगी। गृह मंत्रालय की जॉइंट सेक्रटरी पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताय कि लॉक डाउन के बीच दुकान खोलने की परमिशन देने के पीछे सरकार का मकसद सिर्फ इतना है कि लोगों को जरूरत के सामानों की दिक्कत ना हो।


इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि गैर जरूरी सामान बेचने वाली दुकानें नहीं खोली जाएंगी, जिनमें रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल और शॉपिंग कांप्लेक्स तथा शॉपिंग मार्केट शामिल हैं। वहीं नाई की दुकानें, ब्यूटी पार्लर ब्यूटी सैलून जैसी दुकानें भी नहीं खोली जाएंगी। ई-कॉमर्स कंपनियों पर भी गैर जरूरी सामान की डिलीवरी करने पर रोक लगा दी गई है।

No comments