Breaking News

लॉकडाउन में इन राज्यों को नहीं मिलेगी छूट

लॉक डाउन के दौरान जरूरत के सामान की दिक्कत को देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा 3 मई से पहले ही जरूरी सामानों की दुकान खोलने की परमिशन जारी कर दी गई है। वहीं केंद्र सरकार द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया है कि पंजाब, दिल्ली और राजस्थान में गैर जरुरी दुकानें नहीं खुलेंगीं और इन राज्यों में पूर्ण रूप से लॉक डाउन जारी रहेगा।

इसके साथ ही गृह मंत्रालय द्वारा महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के रेड जोन वाले एरिया में भी लॉक डाउन में छूट से मनाही कर दी गई है और यहां भी दुकानें बंद रहेंगी। बता दें कि शुक्रवार की देर रात केंद्र सरकार के द्वारा यह आदेश पारित किया गया कि रेड जोन और हॉटस्पॉट को छोड़कर सभी जगहों पर दुकानें खोली जा सकती हैं। हालांकि सैलून और ब्यूटी पार्लर तथा रेस्टोरेंट और शराब की दुकानों को अभी भी खोलने की परमिशन नहीं है।

No comments