Breaking News

कांग्रेस ने नोटबंदी से की लॉकडाउन की तुलना, सोनिया ने पीएम को चिट्ठी लिखी


कांग्रेस पार्टी ने कोरोना संकट से निपटने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन (Corona Lockdown) की तुलना नोटबंदी (Demonetisation) से की है। पार्टी ने कहा है कि जिस तरह नोटबंदी बिना सोचे-समझे की गई, उसी तरह लॉकडाउन का ऐलान भी किया गया। वहीं, पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने देश के छोटे और मध्यम उद्योगों के लिए राहत पैकेज की मांग की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर पांच सुझाव दिए हैं।

दरअसल, कोरोना लॉकडाउन के बीच उद्योग जगत को इंतजार है कि सरकार उनके लिए भी राहत पैकेज लेकर आएगी। जारी लॉकडाउन के कारण MSME सेक्टर अपने लिए विशेष राहत पैकेज की मांग कर रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी इस बाबत पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी (Sonia Gandhi letter to Narendra Modi)है और MSMEs की परेशानियों को विशेष संज्ञान में लिया है। उन्होंने अपनी तरफ से सरकार को पांच सुझाव भी दिए हैं।

No comments